logo
logo
Sign in

Manushi Chhillar Is Shooting For Her First Movie with Akshay Kumar

avatar
help flypped
Manushi Chhillar Is Shooting For Her First Movie with Akshay Kumar

मिस वर्ल्ड 2017 रह चुकी मानुषी छिल्लर, दुनिया में अपनी ख्याति बढ़ाने के बाद अब बॉलीवुड में कदम रख रहीं हैं। मानुषी अपनी पहली फिल्म Manushi Chillar first film  अक्षय कुमार के साथ करेंगी , इस फिल्म का नाम ‘पृथ्वीराज’ है और इस फिल्म को लेकर मानुषी बहुत उत्साहित भी हैं। मानुषी ने आगे कहा उन्हें बचपन से इतिहास में दिलचस्पी थी।

 

Read more: Latest Bollywood News

 

उन्होंने कहा ये भी एक संयोग की बात है की जो पहली फिल्म वो कर रहीं हैं वो ऐतिहासिक फिल्म है और वो भी ऐसे विषय पर जिसमें उन्हें हमेशा से रूचि रही है।

ये फिल्म यशराज फिल्म के बैनर तले बनेगी और ये इस फिल्म हाउस की सबसे महंगी फिल्म होगी इस फिल्म में मानुषी के साथ अक्षय कुमार लीड रोल में नजर आएंगे। इसमें अक्षय महान योद्धा और पराक्रमी राजा पृथ्वीराज का किरदार निभाएंगे साथ ही मानुषी इसमें संयोगिता का किरदार में नजर आएँगी।

 

 

Read More: Latest Coronavirus Update

 

 मानुषी अभी बॉलीवुड में सबसे अधिक मांग की जाने वाले चेहरों में से एक है।

मानुषी को इतिहास में बहुत रुचि है। उन्होंने बताया,”जब मुझे इस फिल्म की स्क्रिप्ट सुनाई जा रही थी तो मैं मेरे चेहरे में मुस्कान आ गयी क्योंकि मुझे ऐसी कहानी सुनाई जा रही थी जिसे पढ़ने में स्कूल में सबसे ज्यादा रुचि लेती थी। ये पहली बार है जब किसी नए चेहरे को इतनी बड़ी ओपनिंग मिली है। साथ ही मानुषी ने कहा, “भारतीय इतिहास की सबसे आकर्षक और खूबसूरत राजपूत राजकुमारी की भूमिका निभाते हुए मैं खुद को भाग्यशाली महसूस कर रही हूं।

ये फिल्म पृथ्वीराज और संयोगिता की प्रेम कहानी पर आधारित है इसपर मानुषी ने कहा, इतिहास की सबसे सुन्दर प्रेम कहानी में मुझे  संयोगिता का किरदार करने को मिला मैं इसके लिए खुद को बहुत भाग्यशाली समझती हूँ । आपको बता दें ये फिल्म, डॉ। चंद्रप्रकाश द्विवेदी डायरेक्ट कर रहे हैं, इन्होने  टेलीविज़न का शो चाणक्य भी डायरेक्ट की है। ये फिल्म आपको 2020 दिवाली तक देखने को मिल सकती है।

 

Read more:  Latest Entertainment News

collect
0
avatar
help flypped
guide
Zupyak is the world’s largest content marketing community, with over 400 000 members and 3 million articles. Explore and get your content discovered.
Read more