logo
logo
Sign in

होटल मैनेजमेंट में प्लेसमेंट बढ़ने से स्टूडेंट्स का रुझान अधिक हो रहा है

avatar
Heritage Institute Of Hotel & Tourism
होटल मैनेजमेंट में प्लेसमेंट बढ़ने से स्टूडेंट्स का रुझान अधिक हो रहा है

अच्छे प्लेसमेंट के चलते स्टूडेंटस पसंद कर रहे है होटल मैनेजमेंट कोर्स – होटल मैनेजमेंट इंस्टीट्यूटस में कोर्स करने के लिए बढा स्टूडेंट्स का रुझान

कैरियर की शुरुआत में ही अच्छे पैकेज की हर किसी की ख्वाहिश होती है आज तमाम कोर्सेज ऐसे है जो अच्छे पैकेज के सिर्फ ख्वाब दिखाते है मगर बैचलर ऑफ होटल मैनेजमेंट का कोर्स इस ख्वाब को पूरा करता है। होटल मैनेजमेंट कोर्स के पासआउट स्टूडेंट्स को सर्विस इंडस्ट्रीज हाथों-हाथ ले रही है स्टूडेंट्स को मिले अच्छे जाॅब ऑफर्स की वजह से यह कोर्स स्टूडेंट्स में हाॅट डिमांड में है। For more details please visit Career in Hotel Management.

आगरा टूरिज्म का हब है, टूरिज्म सेक्टर में राजस्व रेवेन्यू उत्पन्न करने के लिये 5 स्टार एंव बजट होटल रिटेल सेक्टर का योगदान महत्वपूर्ण होता है। इन सभी जगह काम करने के लिये प्रोफेशनल युवा कहाँ से आयेगे। जाहिर है कि होटल मैंनेजमैंट का कोर्स करके ही आयेंगे।

सन् 2006 में हेरिटेज इन्स्टीट्यूट ऑफ होटल एण्ड टूरिज्म रूपी पौधे की नींव आगरा में डाली गयी थी जो कि मीठे फल देने वाले वृक्ष का रूप ले चुका है। इसके तत्पश्चात एक भव्य परिसर का निर्माण बमरौली कटारा में हुआ जो कि आगरा एंव पूरे भारत के प्रान्तों से आये युवाओं को होटल मैनेजमैंन्ट की उच्च प्रशिक्षण प्रदान कर रहा है।

हेरिटेज इन्स्टीट्यूट ऑफ होटल एण्ड टूरिज्म, आगरा में हर वर्ष नवोदित युवा विभिन्न राज्यों से आकर आगरा में होटल मैनेजमैंन्ट की पढ़ाई करते हैं। होटल मैनेजमेंट के लिए प्रैक्टीकल नाॅलेज होना जरुरी है, इसलिए स्टूडेंट्स को कोर्स के दौरान प्रैक्टीकल नाॅलेज के लिए निरन्तर ट्रेनिंग दी जाती हैं। ट्रेनिंग में अच्छा परफाॅमेंस जाॅब दिलाने में भी मददगार होता है। होटल में होने वाले तमाम तरह के काम की बारीकियो से रुबरु होने का मौका मिलता है।


Visit Us:- https://www.hihtworld.com/agra/blog/due-to-increasing-placement-in-hotel-management-students-showing-more-interest-in-it/


collect
0
avatar
Heritage Institute Of Hotel & Tourism
guide
Zupyak is the world’s largest content marketing community, with over 400 000 members and 3 million articles. Explore and get your content discovered.
Read more