logo
logo
Sign in

Bihar RTPS Service Plus क्या है और Online Apply कैसे करें?

avatar
Think With Niche
 Bihar RTPS Service Plus क्या है और Online Apply कैसे करें?

Post Highlight

क्या आप जानते हैं Bihar RTPS Service Plus क्या है? इसका पूरा नाम RIGHT TO PUBLIC SERVICE है। शायद आप में से कुछ का जवाब नहीं होगा। (RTPS Bihar) आरटीपीएस बिहार :-बिहार सरकार के द्वारा बिहार के नागरिकों को सुविधा प्रदान करने के लिए RTPS Bihar Portal की शुरुआत की गई है। दोस्तों आज इस आर्टिकल में हम आपको RTPS Bihar Portal के माध्यम से जाति प्रमाण पत्र ,आय प्रमाण पत्र और निवास प्रमाण पत्र बनाने की सुविधा की बात करेंगे साथ ही हम आपको ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया भी बताएंगे।

RTPS Bihar:-बिहार सरकार के द्वारा बिहार के नागरिकों को सुविधा प्रदान करने के लिए RTPS Bihar Portal की शुरुआत की गई है। यह सुविधा बिहार में रहने वाले सभी नागरिकों के लिए है फिर चाहे वह बिहार के किसी भी कोने के निवासी हैं। आज आर्टिकल में हम आपको RTPS Bihar Portal के माध्यम से जाति प्रमाण पत्र ,आय प्रमाण पत्र और निवास प्रमाण पत्र बनाने की सुविधा से लेकर ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया भी बताएंगे।

आइए सबसे पहले बात करते हैं कि आखिर आरटीपीएस बिहार पोर्टल (RTPS Bihar Portal) की जरूरत क्यों पड़ी?

तो दोस्तों आज के समय में हम सब जानते हैं की सरकार के तहत दी गई किसी भी सरकारी योजना की सुविधा का लाभ लेने के लिए हमारे पास व्यक्तिगत दस्तावेज जैसे जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र और अपने पते का प्रमाण पत्र होना जरूरी है । वैसे ही ये दस्तावेज भी आवश्यक हैं क्योंकी इनकी जरूरत सरकारी सुविधा से लेकर सरकारी नौकरी 2022 में आवेदन करने के लिए पड़ती है।

आय ,जाति, निवास पत्र बनाने के लिए पहले बिहार में क्या ऑप्शन मौजूद थे

पहले बिहार के नागरिकों को जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र और अपने पते का प्रमाण पत्र को बनाने के लिए केवल एक हीं साधन था जिसमें इन महत्वपूर्ण दस्तावेजों को बनाने के लिए ब्लॉक में ऑफलाइन आवेदन करना पड़ता था। यह दस्तावेज महत्वपूर्ण होने के कारण सभी नागरिकों को इसकी आवश्यकता पड़ती है जिसके कारण ब्लॉक में काफ़ी भीड़ लग जाती थी।

लेकिन लोगों की समस्याओं के कारण अब इसे ऑनलाइन कर दिया है। इसी कारण इन सभी दस्तावेजों को बनाने की सुविधा प्रदान करने के लिए RTPS Bihar Portal की शुरुआत की गआरटीपीएस बिहार पोर्टल के लिए ऑनलाइन आवेदन (RTPS Bihar Portal online apply)

यदि आप आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र आदि ऊपर बताये गये प्रमाण पत्र नहीं बनवाएं है तो आप किसी भी पेचीदा प्रक्रिया के अलावा ऑनलाइन आवेदन भी कर सकतें हैं। इसके लिए आपको बस आरटीपीएस बिहार की ऑफिशियल वेबसाइट Service Plus Bihar पर जाकर आय प्रमाण पत्र , जाति प्रमाण पत्र तथा निवास प्रमाण पत्र जैसे सभी दस्तावेज को बनाने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना हैं ।

Tags:

rtps bihar portal, online service plus bihar, rtps bihar portal online apply

इस लेख को पूरा पढ़ने के लिए कृपया लिंक पर क्लिक करें -

लेटेस्ट हिंदी बिज़नेस न्यूज़ पढ़ने के लिए कृपया लिंक पर क्लिक करें -



collect
0
avatar
Think With Niche
guide
Zupyak is the world’s largest content marketing community, with over 400 000 members and 3 million articles. Explore and get your content discovered.
Read more