logo
logo
Sign in

भारत में बहुत जल्द OnePlus ला सकता है ₹15000 का मोबाइल, फीचर्स के मामले में IPhone और Samsung भी रहेंगे पीछे

avatar
StackUmbrella
भारत में बहुत जल्द OnePlus ला सकता है ₹15000 का मोबाइल, फीचर्स के मामले में IPhone और Samsung भी रहेंगे पीछे

OnePlus: भारत के अधिकतर लोग हमेशा ₹20000 से कम के मोबाइल खरीदना पसंद करते हैं क्योंकि इन फ़ोन में काफी अच्छे फीचर्स होते हैं इसी के साथ ये मोबाइल आम लोग आसानी से खरीद लेते हैं इसीलिए इन मोबाइल की भारत में सबसे ज्यादा डिमांड रहती है इसीलिए सभी स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी इस प्राइस रेंज में अपने अपनेमोबाइल लॉन्च करती रहती है वही आपको बता दें कि कुछ समय पहले OnePlus ने भी इस प्राइस रेंज में अपना एक मोबाइल लॉन्च किया था लेकिन अब वनप्लस बहुत जल्द इस से भी सस्ता मोबाइल फोन भारत में लॉन्च करने वाला है।


आज हम आपको वनप्लस के जिस मोबाइल फोन के बारे में बता रहे हैं वह OnePlus Nord CE 3 है जो हाल ही में काफी चर्चा में चल रहा है क्योंकि अनुमान है कि बहुत जल्द वनप्लस भारत में इस फोन को लॉन्च करने वाला है लेकिन इसकी कीमत काफी ज्यादा कम रखी जाएगी ताकि भारत के ज्यादा से ज्यादा लोग इस मोबाइल को खरीद सके वही इस फोन में काफी तगड़े स्पेसिफिकेशन दिए जाएंगे जिससे इस प्राइस रेंज में सैमसंग और रेडमी के मोबाइल को कड़ी टक्कर मिलेगी।


वनप्लस नोर्ड CE 3 के स्पेसिफिकेशन्स (OnePlus Nord CE 3 Specifications)

OnePlusCredit: Google

  • डिस्प्ले:- इस फोन में 6.7 इंच की फ्लूइड एमोलेड डिस्प्ले मिल सकती है।
  • रिफ्रेश रेट:- यह फ़ोन 120 Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है।प्रोसेसर:- वनप्लस नोर्ड CE 3 में स्नैपड्रेगन 695 का प्रोसेसर लगाया जाएगा।
  • रियर कैमरा:- इस फोन में 108 मेगापिक्सेल + 2 मेगापिक्सल + 2 मेगापिक्सल का रीयर कैमरा मिल सकता है।
  • फ्रंट कैमरा:- इसी के साथ इस फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया जाएगा।
  • बैटरी:- वनप्लस नोर्ड CE 3 में 5000 एमएएच की बैटरी दी जाएगी।
  • रैम:- इस फोन में 6GB की रैम दी जा सकती है।


इंटरनल स्टोरेज:- इसी के साथ इस फ़ोन में 128GB का इंटरनल स्टोरेज दिया जाएगा।वनप्लस नोर्ड CE 3 के फीचर्स (OnePlus Nord CE 3 Features)


OnePlusCredit: Google

  • इस फोन में 67 वाट का फ़ास्ट चार्जर दिया जा सकता है।
  • वनप्लस नोर्ड CE 3 में Li-Polymer की बैटरी का इस्तेमाल किया गया है।
  • इस फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ प्रॉक्सिमिटी सेंसर, लाइट सेंसर जैसे कई दूसरे सेंसर्स दिए गए हैं।
  • इसी के साथ यह फ़ोन भारत में 5G, 4G, 3G और 2G नेटवर्क को सपोर्ट करेगा।
  • यह फ़ोन एंड्राइड 13 के ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।



वनप्लस नोर्ड CE 3 के स्टोरेज को आप 1TB तक एक्सपेंड कर सकते हैंवनप्लस नोर्ड CE 3 की कीमत और लॉन्च डेट (Nord CE 3 Price & Launch Date)


आगे पड़े: https://stackumbrella.in/oneplus-nord-ce-3-mobile-specifications/



 

collect
0
avatar
StackUmbrella
guide
Zupyak is the world’s largest content marketing community, with over 400 000 members and 3 million articles. Explore and get your content discovered.
Read more