logo
logo
Sign in

सूचना सहायक बनने के बाद मिलती है कितनी सैलरी और भत्ते?

avatar
Coachingwale
सूचना सहायक बनने के बाद मिलती है कितनी सैलरी और भत्ते?

साथियों राजस्थान में बहुत जल्द Informatics Assistant Notification 2022 जारी होगा। सरकारी नौकरी पाने की चाहत रखने वाले राजस्थान के युवाओं के लिए यह एक सुनहरा अवसर होगा। बात की जाए Informatics Assistant Vacancy 2022 की तो लगभग 1300 पदों के लिए यह भर्ती परीक्षा आयोजित होने की संभावना है। क्योंकि राजस्थान के मुख्यमंत्री माननीय अशोक गहलोत इस बात की घोषणा अपने बजट भाषण के दौरान कर चुके हैं।

इस वर्ष यह भर्ती होने की पूरी-पूरी संभावना है। Informatics Assistant Notification 2022 के साथ ही IA Syllabus 2022 भी जारी किया जाएगा। हांलाकि सिलेबस लगभग पहले दो बार आयोजित हो चुकी सूचना सहायक परीक्षा के समान ही रहेगा। क्योंकि सूचना सहायक की परीक्षा में कंप्यूटर विषय से संबंधित प्रश्न अधिकतम पूछे जाते हैं। इसलिए इस परीक्षा में बैठने के लिए आपके पास कंप्यूटर विज्ञान / कंप्यूटर प्रौद्योगिकी / कंप्यूटर अनुप्रयोग / कंप्यूटर विज्ञान या प्रौद्योगिकी या इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी में डिग्री होनी चाहिए। स्नातक स्तर के साथ कंप्यूटर साइंस में डिप्लोमा कर चुके अभ्यर्थी भी इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं।

सूचना सहायक भर्ती परीक्षा में सफलता प्राप्त करने पर आप सूचना सहायक बनेंगे और राजस्थान सरकार के सूचना एवं प्रौद्योगिकी से जुड़े सभी कार्यों में सहयोग करेंगे एवं राज्य के विकास में योगदान देंगे। लेकिन क्या आप जानते हैंInformatics Assistant Grade Pay या Informatics Assistant Salary कितनी होती है और सूचना सहायक को कौन-कौन से भत्ते मिलते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको सूचना सहायक के वेतन एवं भत्तों के बारे में बता रहे हैं-

·       Informatics Assistant Grade Pay – 2800

·       Pay Matrix Level – 8

·       Pay band – 5,200-20,200

Probation Period के दौरान सूचना सहायक की सैलेरी-

इस दौरान सूचना सहायक को 18,500/- प्रतिमाह वेतन दिया जाता है, जिसमें से 10 प्रतिशत NPS काटा जाता है।

Salary During Probation Period- 18500- 10% NPS = 16550 (Net Salary)

Probation Period होने के बाद मिलने वाली सैलरी-

प्रोबेशन अवधि पूरी हो जाने के बाद एक सूचना सहायक को हर माह 26,300 रुपये की बेसिक सैलरी मिलती है, इसके साथ ही उसे 17 प्रतिशत महंगाई भत्ता भी मिलता है और 8 प्रतिशत या 16 प्रतिशत की दर से मकान किराया भत्ता भी मिलता है। 16 प्रतिशत बड़े शहरों के लिए होता है वहीं 8 प्रतिशत छोटे शहरों के लिए होता है। इन सभी को मिलाकर एक सूचना सहायक की Gross Salary तैयार होती है।

 Gross Salary of Informatics Assistant –

Basic Salary – 26300/- Per month

Gross Salary = Basic Salary + DA(17%) + HRA(8%/16%)

Gross Salary = 33000/- Per month

लगभग 33, 000 रुपये हर माह की Gross Salary होती है। लेकिन इसके बाद इसमें से नेशनल पेंशन स्कीम(NPS) के साथ ही कुछ अन्य कटौतियां की जाती है और उसके बाद सूचना सहायक की नेट सैलरी(Net Salary) की गणना की जाती है।

Net Salary = Gross Salary – Deduction

इस प्रकार कटौतियों के पश्चात् एक सूचना सहायक को हर माह लगभग 29,000 का वेतन प्राप्त होता है। यह वेतन पहले साल प्राप्त होता है और हर वर्ष इसमें बढ़ोतरी होती रहती है।

collect
0
avatar
Coachingwale
guide
Zupyak is the world’s largest content marketing community, with over 400 000 members and 3 million articles. Explore and get your content discovered.
Read more